जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार
सीओ ने कहा जांच कराई जाएगी
चंदवा। कामता पंचायत के ग्राम चटुआग के दर्जनों किसानों ने पंचायत समिति सदस्य अयुब खान की अगुवाई में अंचलाधिकारी श्री जय शकर पाठक से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर अपने बंदोबस्त जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने के लिए आवेदन सौंपा है।
किसानों ने सीओ को दिए आवेदन में कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन की बंदोबस्त कर पर्चा दिया गया है, जिसपर करीब तीन दशक से शांति पूर्वक दखल कब्जा है, इस भुमि पर खेती गृहस्थी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, खेती गृहस्थी पर ही मेरे परिवार आश्रित हैं। जमीन की ऑनलाइन रसीद नहीं होने के कारण मेरे परिवार को काफी असुविधा हो रही है।
इसपर सीओ ने कहा है कि इस मामले पर अंचल निरीक्षक से जांच कराई जाएगी।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, अंचल निरीक्षक महेश सिंह, किसान सनीका मुंडा, गब्रेल बरजो, अनिल मुंडा, बुधराम बारला, एनम संगा, गगाराम मुंडा, किशुन राय मुंडा, बिरसा मुंडा, पंडा मुडा, बेने तोपनो, महादेव मुंडा, कारम मुंडा, विजय बारला, नयन भेंगरा, अनुप बारला, बराय भेंगरा, विजय भेंगरा, मुन्ना मुंडा व अन्य शामिल थे।