चपका पंचायत सचिवालय में चल रहे उद्यान मित्रों एवं कृषको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मेंजागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा


प्रगति एजुजेशनल एकेडमी मांडर ने घाघरा प्रखंड के चपका  पंचायत सचिवालय के सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के उद्यान प्रभाग गुमला द्वारा उद्यान विकास योजना अंतर्गत बागवानी , उद्यान मित्रों एवं कृषको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार  को सम्पन्न हुआ।   कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने प्रखंड के 61 प्रशिक्षण पाने वाले किसानों से रुबरु होकर प्रशिक्षण में किसान कितने लाभांवित हुए इसकी जानकारी ली। पाँच दिनों के प्रक्षिक्षण में किसानों को जो प्रशिक्षण दिया गया उस बावत उन्होंने पूछताछ कर जानकारी हासिल की और संतुष्ट होकर उन्हें कृषि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराते हुए, उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा अनुदान दर में मुहैया कराए जाने वाले कृषि यंत्रो की जानकारी किसानों के साथ साझा की। प्रशिक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के द्वारा उपस्थित किसानों को विस्तार पूर्वक वैज्ञानिक खेती की जानकारी दिया गया और विभिन्न प्रकार के फसलों में होने वाली बीमारियों और उनके उपचार विधि से कृषकों को अवगत कराया गया। वहीं डॉक्टर विकास चतुर्वेदी के द्वारा कॉमर्शियल फसल लगाने पर जोर दिया गया एवं ड्रैगन की खेती करने की किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसानों को हर सम्भव मदद किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 61 किसानों को प्रमाण पत्र एवं कृषि से सम्बंधित सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के सचिव दिनेश कुमार मेहता, प्रशिक्षक डॉ. विकास चतुर्वेदी, मुखिया अंगनि उरांव , सोनाली बागे, मयंक गोस्वामी,  पुष्पा कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र के किसान प्रशिक्षक शामिल थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool