जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़: सदर प्रखंड के चांदपुर सीमा पर चांदपुर नर्सिंग होम का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। नर्सिंग होम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पुर्णेंंदू सरकार, डायरेक्टर सोएब अख्तर, हजिकुल शेख व शमीम ने फीटा काटकर किया। डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। यहां पर मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। कम खर्च में प्रसव आदि की व्यवस्था है। मरीजों के सेवा के लिए अस्पताल 24 घंटे तत्पर रहेंगी। अस्पताल में शिशु रोग सहित अन्य विशेषज्ञ उपलब्ध है। डा. इशिता पांडेय, डा. एम हसन, डा. जे आलम व डा. अफजल मरीजों का इलाज करेंगे। अस्पताल के शुभारंभ के उपलक्ष्य में निश्शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रखंड सहित पश्चिम बंगाल से आए मरीजों की जांच कर उचित स्वास्थ्य सलाह दी गई। मौके पर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे।

