बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत
पाकुड़। पाकुड़ बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया ईवीएम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में मतगणना का कार्य पूरा कर लिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में उपयुक्त मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार दिन भर डटे रहे। सभी ईवीएम को तीन लेयरो से लैस कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रथम लेयर में पाकुड़ जिला बल एक प्लाटून यानी कि 20 सुरक्षा बोलो को तैनात किया गया था। द्वितीय लेयर में इको एजेंसी का एक प्लाटून अर्थात 20 जवानों को तैनात किया गया था ।जबकि तीसरे लेयर में बीएसएफ के एक कंपनी की सुरक्षा में तैनात है। इनके साथ एक सहायक और अवर निरीक्षक इको एजेंसी के प्लाटून के साथ दो एस आई तथा बीएसएफ का कंपनी कमांडर भी निगरानी कर रहे थे। इसके अलावे भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी लगाए गए थे। तीनों विधानसभा लिट्टीपाड़ा महेशपुर एवं पाकुड़ की गिनती नियत समस्या प्रारंभ हुई। किसी भी प्रकार से कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लिट्टीपाड़ा में 20 टेबल में 14 राउंड, पाकुड़ में 22 टेबल में 20 राउंड, महेशपुर में 20 टेबल में 16 राउंड में गिनती पूरी कर ली गई। मतगणना का कार्य पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ की गई कहीं से कोई शिकायत का मौका नहीं मिला।
समय-समय पर आवश्यक जानकारी लोडस्पीकर के माध्यम से दिया जाता रहा एवं पत्रकारों का डाटा उपलब्ध कराया गया। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों पुलिसकर्मी मतगणना कार्य में लगे गणनाकर्मी एवं स्थानीय जनता को इसके लिए बधाई दी है।