चापाकल के पानी का बहाव सड़क पर होने से राहगीरों को चलना हुआ मुश्किल।

मुखिया से ग्रामीणों ने समस्या  की शिकायत, परंतु समस्या जैसे के तैसे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता

राजमहल प्रखंड अंतर्गत मानसिंहपुर पंचायत के कालाबहियार गांव में वार्ड नंबर 04 में चापानल के द्वारा सड़क पर पानी बहाया जा रहा है। यह पानी आवागमन सड़क पर चारों ओर फैला है। जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कत से आने-जाने करते है।इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रेस को बताया कि महासिंहपुर पंचायत के मुखिया सुनीता कुंजूर को कई  महीना से बोला जा रहा है।परंतु इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दी जाती है। ग्रामीणों ने मुखिया से कहा कि आप एक पनसोका या नाला का निर्माण करवा दीजिए ताकि हम लोग को दिक्कत आने जाने में ना हो। वह ग्रामीणों की बात को अनसुना करती है।सड़क से पानी का निकास नहीं होने से महामारी  फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।वही इस संबंध में महासिंहपुर पंचायत के मुखिया सुनीता कुजूर के फोन से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन वह फोन रिसीव नहीं की। मौके पर इमरान अंसारी, अर्जुन बीवी ,शहनाज बीवी ,गुलबहार बीवी, हमोशा बीवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool