जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
घागरा प्रखंड के चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस 2 विद्यालय रन्हे के विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पुण्यतिथि मनाया गया । सर्वप्रथम महात्मा गांधी के फोटो पर माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। बच्चों के बीच मिस निधि लकड़ा के द्वारा महात्मा गांधी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक एवं गाना के माध्यम से महात्मा गांधी के बताए सत्य और अहिंसा को कर्तव्यनिष्ठ होकर देश के प्रति सच्चे विद्यार्थी बनने की शपथ लिए। सभी विद्यालय के बच्चों ने महात्मा गांधी के द्वारा गाए गए गाना “रघुपति राघव राजा राम” को बच्चों ने गाकर महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के संचालक विजय कुमार साहू, रश्मि टोप्पो, मीना देवी, रोशन, रीना, अजीत, प्रेमचंद, मनोज, निधि, अलका, रीना, पूजा, प्रिया, अनूप, विभा, जॉन एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे ।
