चिल्ड्रन अकैडमी प्लस टू विद्यालय में केरियर काउंसलिंग सह कुशल मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
घाघरा प्रखंड क्षेत्र के रन्हे स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू विद्यालय में केरियर काउंसलिंग सह कुशल मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि विभाग के सहायक  निदेशक श्रवण खलखो व विशिष्ट अतिथि नेतरहाट विद्यालय के खेल शिक्षक बसंत तिर्की ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्रवण खालखो ने कहा किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने और अपने लक्ष्य को पूरा करने के पीछे त्याग परिश्रम व अनुशासन छुपा होता है अनुशासित होकर परिश्रम करो आप सभी को सफलता अवश्य मिलेगी।उन्होंने कहा आज के वर्तमान परिवेश विद्यार्थियों को उनके मार्ग से भटकने के लिए बहुत सारी संसाधन मौजूद है इन संसाधनों से आप दूर रहें।वही श्रवन खालखो दसवीं के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप कड़ी से कड़ी की मेहनत करो और आने वाले मैट्रिक के परीक्षा में सफल होकर अपने अभिभावकों को एवं विद्यालय के नाम को रोशन करो।वहीं विशिष्ट अतिथि बसंत तिर्की ने कहा पढाई के साथ- साथ अपने शारीरिक गतिविधि भी ठीक रखें। क्योंकि यह कहा जाता है स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का वास होता है जब आप तंदुरुस्त रहेंगे तब आप अपने पढ़ाई को अच्छे ढंग से कर सकेंगे उन्होंने एनसीसी के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया इनके अलावा कल्याणकारी मानव विकास संस्थान की सचिव अनिरुद्ध चौबे एवं कनिय अभियंता सुनील उरांव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में होते रहने से बच्चे अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होंगे तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करेंगे वही कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार साहू ने किया तत्पश्चात 20 वृद्ध असहाय के बीच श्री साहू ने कमल का वितरण किया इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय की शिक्षिका रश्मि टोप्पो मीना देवी शोषण सुरीन रीना रोशन आरती निधि प्रेमचंद सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool