चिल्ड्रन एकेडमी प्लस टू विद्यालय में परीक्षा फल वितरण सह अभिभावक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो

घाघरा के रन्हे स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल में शनिवार को परीक्षा फल वितरण सह अभिभावक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली छात्र  छात्राओं के बीच द्वितीय जांच परीक्षा का रिजल्ट वितरित किया गया। कक्षा प्री नर्सरी से 10 वीं तक के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के रश्मि टोप्पो ने बच्चों को संबोधित करते हुवे लगन एवं परिश्रम से पढ़ाई करने की नशीहत दी। इस अवसर पर मीणा देवी, सोशन सुरीन, प्रेमचंद कुमार, अजित लकड़ा, दुर्गावती कुमारी, ममता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool