जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा/कुरडेग : थाना क्षेत्र के खुंटाटोली के समीप कुरडेग कुटमाकच्छार मुख्य सड़क पर एक चौदह चक्का ट्रक चेचीस एक पेड़ को टक्कर मारी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान राहूल मोटो गोविन्दपुर, जमशेदपुर निवासी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक राहूल टाटा कंपनी की ट्रक चेचीस जमशेदपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहा था। इसी दौरान खुंटा टोली मोड़ के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ को जोरदार टक्कर मारी और चालक नीचे पक्की सड़क में गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहूंची और बेहोशी हालत में घायल चालक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक ईलाज के बाद रेफर सिमडेगा सदर अस्पताल कर दिया गया।
