जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर:– कुरूमगढ थाना अंतर्गत ग्राम चांदगो में एक घटना सामने आई है, जहां 50 वर्षीय बिगु मुण्डा की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना गांव में किसी पुरानी रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही कुरूमगढ थाना प्रभारी वि के चेतन अपने दल बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस बीच, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की आगे की जानकारी के लिए पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।