जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर:– चैनपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया। यह कार्यक्रम थाना परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।कार्यक्रम की शुरुआत जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने की, जिन्होंने इस आयोजन का उद्घाटन किया। चैनपुर थाना के एसआई अशोक कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है जो किसी कारणवश पुलिस तक नहीं पहुँच पाते। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि वे 112 और 1930 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों में मोबाइल गुमशुदगी, भूमि विवाद और पासबुक से संबंधित मामले शामिल थे। इसके अलावा, ठगी मामलों, मानव तस्करी, और डायन प्रथा जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई और इसके निदान के लिए पहल करने की बात की गई।एसआई अशोक कुमार ने कहा कि जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है, जिससे लोग अपने अधिकारों और पुलिस के कार्यों के प्रति जागरूक हो सकें। इस कार्यक्रम में चैनपुर थाना के अन्य पुलिस अधिकारी, एएसआई नंदकिशोर कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल शिकायतों के निपटारे के लिए था, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने के लिए था कि लोग अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रख सकें और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।
