जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला चैनपुर-: चैनपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता ने साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए, जिसमें से 23 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 16 आवेदनों पर ऑन द स्पॉट निवारण किया गया। इस दौरान आवास योजना से संबंधित तीन मामले, नए राशन कार्ड से संबंधित तीन मामले, वृद्धा पेंशन से संबंधित चार मामले, मईया सम्मान योजना से संबंधित पाँच मामले, जाति प्रमाण से संबंधित दो मामले और पारिवारिक हित लाभ से संबंधित एक मामला शामिल थे। बीडीओ यादव बैठा ने सभी आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से बात की और समस्याओं के समाधान हेतु दिशा निर्देश संबंधित विभाग के कर्मियों को दिया। बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि उपयुक्त गुमला के निर्देश के आलोक में जन समस्याओं के तत्वार्थ समाधान एवं आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उक्त साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते हैं, ताकि उसका निष्पादन किया जा सके। मौके पर सभी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर बीडीओ और अंचल अधिकारी से बात की और समाधान की उम्मीद की। इस कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली और प्रशासन की ओर से उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया।
