जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के चर्च रोड समीप स्थित जिला परिषद द्वारा निर्मित जल मीनार का उद्घाटन 17 जनवरी को जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा धूमधाम से किया गया था। लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद से जल मीनार से पानी रिसाव की समस्या सामने आ गई है।ग्रामीणों की शिकायत है कि इस रिसाव के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय जनप्रतिनिधि मेरी लकड़ा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर संवेदक से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की,लेकिन संवेदक उनका फोन नहीं उठा रहा है। इससे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में असंतोष बढ़ रहा है।मेरी लकड़ा ने कहा कि यह स्थिति न केवल उनकी,बल्कि पूरे मोहल्ला के लिए चिंता का विषय है।ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ला में केवल एक चापाकल है,जिसे जल मीनार से जोड़ा गया है।अब उस चापाकल पर भी निर्भरता बढ़ गई है,और गर्मी आने पर पानी की कमी से पूरे बस्ती को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।इस समस्या का समाधान जल्दी ही निकलना चाहिए,ताकि ग्रामीणों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। जल मीनार के रिसाव को लेकर उचित कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों में निराशा का माहौल है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में प्रशासन जल्द से जल्द हस्तक्षेप करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। ग्रामीणों ने अपील की है कि इस विषय में संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए,ताकि समस्या का समाधान हो सके और उन्हें आने वाले समय में पानी की कमी का सामना न करना पड़े।
