चैनपुर में ई-पंचायत भीएलई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर: प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में चैनपुर क्लस्टर में ई-पंचायत भीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ जो कि कल शनिवार को समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में चार ब्लॉकों रायडीह, चैनपुर, डूमरी, और जारी से कुल 53 भीएलई ने भाग लिया।यह प्रशिक्षण झारखंड पंचायती राज विभाग, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और डिजीग्राम के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना, सबका विकास”अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य की’डिजिटल पंचायत योजना’के अंतर्गत भीएलई को सशक्त बनाना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल (टीएमपी) और जेईएम पोर्टल के उपयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। यह प्रशिक्षण संकुलस्तरीय था और गैर-आवासीय रूप में आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डिजीग्राम मनोज सत्यपति, प्रखंड समन्वयक संजय ओहदार,और डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत जिला प्रखंड स्तर के प्रशिक्षक प्रियंका सिंह,बहुरन तुरी,और रवि प्रसाद उपस्थित थे।प्रशिक्षण का उद्देश्य भीएलई को तकनीकी और प्रबंधन कौशल में दक्ष बनाना है,ताकि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को सुगम और प्रभावी तरीके से लागू कर सकें। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता और विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।यह पहल ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है,जो न केवल तकनीकी दक्षता को बढ़ाएगी,बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों की गति को भी तेज करेगी।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool