चैनपुर में चिरान लकड़ी के साथ गाड़ी किया जप्त, चालक भाग निकला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम नवटोली के समीप चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी पवन गिरी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। पवन गिरी, जो पतगच्छा निवासी है और उस पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं, कुरूमगढ़ वन प्रक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अवैध परिवहन में लिप्त था।पिछले एक सप्ताह से कुरूमगढ़ वन टीम और गुमला वन टीम की संयुक्त कार्रवाई चल रही थी। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व एक टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। टीम ने पवन गिरी की गाड़ी संख्या JH 03P 3553 को चिरान लकड़ी के साथ जप्त किया, जबकि अपराधी मौके से भागने में सफल रहा।गाड़ी को सुरक्षित चैनपुर आवासीय परिसर में रखा गया है और पवन गिरी के खिलाफ नामजद केस की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से अवैध परिवहन के खिलाफ पुलिस की सख्ती को स्पष्ट संकेत मिलता है। पुलिस की यह मुहिम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए आगे भी सक्रिय रहने का आश्वासन दिया है। मौके में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, प्रभारी वनपाल चंद्रेश बड़ाईक, बुधदेव बड़ाईक, सहित वन विभाग एवं चैनपुर थाना के जवान मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool