चैनपुर में विधायक भूषण तिर्की ने आभार यात्रा सह विजय जुलूस निकाल कर जनता का स्वीयकारा अभिवादन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला

चैनपुर प्रखंड में मंगलवार को विधायक भूषण तिर्की ने आभार यात्रा सह विजय जुलूस निकाल कर जनता का अभिवादन स्‍वीकार किया। आभार यात्रा सह विजय जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक स्थित परमबीर अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा में माला अर्पण किया एवं चर्च रोड़ के समीप शहीद पीटर टोप्पो के स्मारक में माला अर्पण किया।वही से होते बैंक रोड,थाना रोड़, ब्लॉक मोड़, चर्च रोड़ होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक में समापन पहुंची। जहां उनका जोरदार तरीके से स्‍वागत किया गया। इसके बाद आभार यात्रा चैनपुर प्रखंड मुख्‍यालय किया। मौके पर जगह जगह ग्रामीणों ने विधायक को फुल माला पहना कर स्‍वागत किया। वहीं समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। विधायक ने भी जनता के प्रति आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि जनता का प्‍यार, समर्थन और आर्शीवाद ही उनकी ताकत है। जिनके दम पर ही विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। विधानसभा चुनाव में जनता ने जो समर्थन और प्‍यार दिया है वह सराहनीय है। अब क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। विधायक नहीं बेटा बनकर लोगों की सेवा की जाएगी। गांवों का विकास किया जाएगा। ग्रामीण शिक्षा व स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को मजबूत करने की दिशा में पहल तेज करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जनता अपनी समस्‍या बताकर सेवा का मौका दें। समस्‍या बताते में कभी भी झीझक महसुस न करें।

पिछले पांच साल में भूषण तिर्की ने खिंची है विकास की लंबी लकीर:–  मेरी लकड़ा

मौके पर चैनपुर जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि विधायक भूषण तिर्की ने पिछले पांच साल में विकास की लंबी लकिरें खिंची है। इसका परिणाम यह हुआ कि जनता ने एक बार पुन: भूषण तिर्की को जीताने का काम किया। यह जीत जनता के प्यानर, समर्थन और कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है। आने वाले दिनों में विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में विकास की गति तेज होगी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पोलकार्प, मो लाडन, सुशील दीपक मिंज, लेनार्ड खलखो, मेरी लकड़ा, शोभा देवी सहित चैनपुर प्रखंड जे एम एम कमिटी के सभी पदाधिकारी, सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ स्तरीय अध्यक्ष, महिला जेएमएम कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool