
जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम कतारीकोना निवासी 15 वर्षीय उर्मिला कुमार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, उर्मिला चैनपुर में चर्च रोड पर एक डेरे में रहकर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चैनपुर में पढ़ाई कर रही थी।10 दिसंबर को, स्कूल में पढ़ाई करते समय एक शिक्षक ने उसे बताया कि उसका कोई दोस्त मिलने आया है। उर्मिला ने शिक्षक से छुट्टी मांगी और बाहर जाकर देखा कि राहुल, आकाश, रोहित, आनंद और उसकी दोस्त शिल्पा एक काला रंग की स्कॉर्पियो में बैठे थे। आकाश ने उसे अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर घूमने चलने के लिए कहा। टोंगो के समीप उसे बियर का नशा करा दिया फिर उर्मिला को गुमला ले जाया गया, जहां आकाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद, आकाश ने उर्मिला और उसकी दोस्तों को वापस छोड़ दिया। फिर जब उर्मिला अपने घर लौट रही थी, तब चैनपुर साफी नदी के समीप अमन और राहुल ने फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया।गंभीरता से लेते हुए, उर्मिला की मां मनु देवी ने सभी आरोपियों को सख्ती से सजा देने की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एसआई दिनेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की है। जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने घटना की जानकारी ली और स्कूल प्रशासन से अनुरोध किया कि बच्चों को बिना अभिभावक की अनुमति के छुट्टी न दी जाए।
