Search
Close this search box.

चैनपुर में सैनिको के सम्मान के लिए निकला गया तिरंगा यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला चैनपुर: भारत के सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा जो अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाक के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर करारी मात देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में चैनपुर के आम नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह तिरंगा यात्रा चैनपुर के प्रेम नगर से निकल कर मेन रोड,पीपल चौक होकर ब्लॉक मोड पर समाप्त हुआ।यात्रा के दौरान लोग भारत माता की जय,वंदे मातरम,के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद बुधराम नायक ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने बेहद ही सधी हुए रणनीति के साथ पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी के ठिकानों का सफाया कर हमारे देश को विश्व के मानस पटल पर एक अद्वितीय पहचान दिया है हम उनके अदम्य साहस और वीरता को नमन करते हैं।वहीं चैनपुर के निवर्तमान मुखिया मनोहर बड़ाइक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के तरफ से किए गए तमाम हमलों को नाकाम करते हुए हमारे वीर सैनिकों ने जिस तरह आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर उनको नेस्तानाबूद किया हम उनकी शौर्य और पराक्रम को शत शत नमन करते है।तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप अमित पाण्डेय भूषण सिंह कौशल केशरी बाबूलाल कुमार शिवम केशरी राजेश भगत, कुलदीप कुमार नवीन गोप सौरभ गुप्ता राहुल नंद अशोक सिंह दीपक रजक दिनेश नायक प्रीतम कुमार रुक्मणि देवी,संगीता देवी,अनीता देवी,अलका कुमारी पाझरें कुमारी शांति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि