प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता
राजमहल प्रखण्ड परिसर राजमहल में विधायक महोदय एम टी राजा के विधायक प्रतिनिधि गुड्डू जी, प्रखंड प्रमुख, प्रखण्ड, विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारी मो0 युसूफ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, 15वां वित्त के संवन्यक अभिजीत कुमार मध्य विद्यालय इनायतपुर के सहायक शिक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वित्तिय वर्ष 2023-2024 एवं 2024-2025 में नामांकित अष्टम वर्ग के 81 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग की उन्नति का पहिया निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया।