जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार
चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्तीय डुमारो पंचायत के घोड़िया लंगर गांव में गोविंद गंझू के घर को करीब 22 हाथियों के झुण्ड ने तहस-नहस कर दिया। मुक्त भोगी गोविंद गंझू ने बताया कि। 40 क्विंटल धान ओर 20 क्विंटल मकई चट कर गए। घर के सारे बर्तन और सामान को तोड़फोड़ कर दिया। साथ ही 1 सूअर 15 मुर्गियों को अपने पैरों से कुचल कर मार दिया। गोविंद गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। घर में रहने लायक नहीं है। गोविंद गंझू ने आगे बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 22 हाथियों का झुण्ड आ धमका। और यह घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बारे में जब गांव वालों को सूचना मिली तब गांव वालों ने मिलकर कर मशाल जला कर करीब 2 बजे रात को हाथियों का झुण्ड को भगाने में सफल रहें।
इस घटना से गोविंद गंझू को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है। जंगली हाथियों के झुंड द्वारा हुए नुकसान को लेकर गोविंद गंझू ने वन विभाग से मुआवजे की उचित मांग की है।
