Search
Close this search box.

जंगली हाथी ने घर को ध्वस्त कर, घर में रखे अनाज को खाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा/जलडेगा : प्रखंड के ओड़गा सारूबहार महुआ टोली में झुंड से बिछुडा अकेला जंगली हाथी ने मंगलवार रात्रि दो बजे के करीब गांव आ धमका तथा सोमवारी जोजो पति सुखनाथ जोजो के घर को ध्वस्त कर घर में रखें दो क्विंटल धान को अपना निवाला बना लिया, काफी मुश्किलों से घर से भाग कर परिजनों ने अपनी अपनी जान बचाई, जंगली हाथी के घर ध्वस्त करने के दौरान छत पर लगा दस पीस के करीब अलबेसटर गिरकर बर्बाद हो गया। सुचना के उपरांत पंचायत के मुखिया पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे तथा नुकसान का आंकलन एवं कागजी कार्रवाई करते हुए वन विभाग को सुचना देते हुए जल्द से जल्द मुवाएजा देने की मांग की है। वही सोमवारी जोजो ने कहा है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तथा बरसात आने वाला है। उन्होंने वन विभाग से कागजी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सहयोग की गुहार लगाई है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि