Search
Close this search box.

जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय हुए अजहर इस्लाम, जनता से मुलाक़ात कर सुनी पीड़ा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़ : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए नागरिकों ने रविवार को पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम के आवास पर मुलाक़ात कर अपनी निजी और सामूहिक समस्याओं को साझा किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन से संबंधित मुद्दों को विस्तार से रखा। अजहर इस्लाम ने सभी नागरिकों की बातें गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा जनता की पीड़ा को सुनना और उसके समाधान हेतु प्रयास करना ही एक जनप्रतिनिधि का धर्म है। मैं जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। हर छोटी-बड़ी समस्या को सरकार तक पहुँचाकर, उसका यथासंभव समाधान सुनिश्चित करना ही मेरी प्राथमिकता है। अजहर इस्लाम ने यह भी कहा कि आज की राजनीति में भरोसा सबसे बड़ी पूँजी है, और वह अपने कार्यों से इस भरोसे को और मजबूत करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों से भी जल्द वार्ता कर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। मुलाक़ात के बाद नागरिकों ने अजहर इस्लाम के प्रति आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि उनका संघर्ष और सेवा भावना ही पाकुड़ के विकास की कुंजी बनेगी।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें