Search
Close this search box.

जन वितरण प्रणाली विक्रेता बैठक का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा , लोहरदगा : किस्को प्रखंड अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता का आवश्यक बैठक किया गया ।जिसमें खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित NFSA के तहत आगामी माह जून,जुलाई, अगस्त 2025 तक का खाद्यान्न का अग्रिम उठाव एवं वितरण किया जाने संबंधी जानकारी दी गई जिसके निमित माह जून एवं जुलाई 2025 खाद्यान्न का उठाव एवं डोर स्टेप डिलीवरी दिनांक 31/5/25 तक एवं अगस्त 2025 का दिनांक 1/6/25 से 15/6/25 तक किया जाना है साथ ही साथ माह जून एवं जुलाई 2025 का राशन वितरण दिनांक 1/6/25 से 15/6/25 तक एक साथ करना है तथा माह अगस्त 2025 का राशन वितरण दिनांक 16/6/25 से 30/6/25 तक करना है साथ ही साथ इस एकमुश्त वितरण की जानकारी सभी कार्डधारियों को इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु। भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार महतो द्वारा दिया गया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि