जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
जामताड़ा पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 18 दिसंबर 2024 बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाना है।इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों में प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायत एवं समस्या पर जिला के प्रखंड कार्यालय एवं थाना या शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आम नागरिकों के शिकायत समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों के समस्याओं का निष्पादन करेंगे।इसी संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जामताड़ा की ओर से जामताड़ा जिला वासियो से आग्रह किया गया है कि अपने आसपास, गांव मुहल्ला, एवं अन्य जगहों पर आम नागरिक जिनका कोई समस्या या शिकायत है उन्हें दिनांक 18 दिसंबर 2024 बुधवार को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न को इस कार्यक्रम में अपने पुलिस अनुमंडल के निर्धारित स्थानों पर भाग लेने हेतु जागरूक करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का अपील किया है।ज्ञात हो कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन जामताड़ा अनुमंडल के जेबीसी उच्च विद्यालय जामताड़ा एवं जिला शिक्षा एवं प्र संस्थान, पविया (नारायणपुर) तथा नाला अनुमंडल के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में किया जाएगा। जिसमें सभी जिलावासियों तथा नागरिकों को अपने समस्या का समाधान करवाने हेतु आने को कहा गया है।
