जमनी से सालदहा तक सड़क जर्जर, ग्रामीणों लोगों को काफी परेशानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका

दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के जमनी से सालदहा  लगभग 15 किमी तक सड़क जर्जर। बरसात के दिनों में गड्ढे में पानी भर जाता हैं और किचड़ इतना हो जाता है तो बाईक हो या साइकिल पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है बड़े-बड़े पत्थर सड़क में उभर आए हैं आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि हाट,बाजार,प्रखंड मुख्यालय, हॉस्पिटल, बच्चे को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी होती है ,आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाया ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। निझोर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने मिलकर  दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार को बनाया है हम लोगों को भरोसा है कि इस बार हम लोगों का रोड बन जाएगा, यहां के सांसद महोदय और विधायक इस सड़क पर ध्यान दे तो हमलोग को काफी सहुलियत होगा, पिछले दिनों जागता झारखंड दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद ने बताया था की सड़क का नाम लिस्ट में शामिल हो गया है जल्द ही बनेगा पर अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जबकि काठीकुंड प्रखंड में अन्य जगहों पर लगातार सड़क का शिलान्यास किया गया आखिर लिस्ट से नाम हटाया गया या ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को झुनझुना थमा दिया गया अब ग्रामीणो ने एक बार फिर से सड़क को लेकर गुहार लगाई है इस सड़क पर प्रभावित गांवों में निझोर, उखड़ापहाडी, माजडिहा,और अन्य गांवों के ग्रामीण प्रभावित हैं जो इस सड़क को जोड़ा आम से लेकर सालदहा को जोड़ती और बहुत ही सुदूरवर्ती इलाकों से भी आता है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool