जमीयत उलेमा गिरिडीह ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का किया स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड मोहम्मद सलाउद्दीन
तोपचॉची/धनबाद


झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरीडीह सदर विधानसभा सदस्य सुदिव्य कुमार सोनू का रांची से गिरीडीह जाने के दौरान डुमरी  मॉल के पास जमीयत उलेमा जिला ग्राडिहा के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।  इस मौके पर  मंत्री ने जमीयत के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जिस विश्वास के साथ आप लोगों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है, मैं आप लोगों का  भरोसा और विश्वास टूटने नहीं दूंगा.  और अब झारखंड में विकास कार्य युद्धस्तर पर होंगे.  इस मौके पर जमीयत उलेमा जिला गिरिडीह
के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अकरम कासमी, महासचिव मौलाना मोहम्मद रुस्तम कासमी, जमीयत उलेमा दमरी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद जौहर मजाहिरी, जमीयत उलेमा डुमरी के सचिव हाफिज अकबर और सभी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool