Search
Close this search box.

जहरीली सांप के काटने से दो लोगों की हुई मृत्यु, एक गंभीर ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा : जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत केरिया पंचायत के चकोरबेड़ा एवं देवबहार, झरिया डिपा में रात्रि, जहरीली सांप के काटने से दो लोगों की मृत्यु हो गई एवं एक की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकोरबेडा़ गांव में रात्रि जीरामणी बागे उम्र 44 वर्ष, पति बिलियम बागे साथ ही बगल में सो रहे पुत्र एल्विस बागे उम्र 13 वर्ष दोनों को जहरीली सांप ने काट लिया, आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल लेकर आए, परन्तु मां जीरामणी बागे की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई, वहीं पुत्र एल्विस बागे का ईलाज चल रहा है स्थिति गंभीर बनी हुई है, दूसरी घटना केरिया पंचायत के ही देवबहार झरिया दीपा का है जिसमें अंजेलुस डुंगडुंग उम्र 69 वर्ष पिता स्व: सुलेमान डुंगडुंग घर पर सोया हुआ था, तभी जहरीली सांप ने काट लिया, उसकी मृत्यु तत्काल हो गई, सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी जी को दिए तत्पश्चात उन्होंने विधायक प्रतिनिधि समी आलम, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सह प्रमुख विपिन पंकज मिंज एवं राजाबासा पंचायत अध्यक्ष सुकुन जोजो को निर्देश दिया कि शोकित परिवार से मिलकर उनका हाल चाल जानकर उनके हर संभव मदद करें। तात्पश्चात विधायक प्रतिनिधि, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सह प्रमुख एवं राजाबासा पंचायत अध्यक्ष अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले एवं शोकित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही पोस्टमार्टम करा कर शव को उनके साथ अपने गांव भिजवाने में मदद भी किया। मौके पर केरिया पंचायत अध्यक्ष अनिल सुरीन, केरिया पंचायत के मुखिया, ख्रिस्तधानी लकड़ा, सेराफिनुस बागे, सैमुएल बागे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें