जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज
ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत शनिवार को
संत जेवियर स्कूल बनाम माही स्पोर्ट्स रेड के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर माही स्पोर्ट्स रेड पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 64 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सियाराम ठाकुर ने अधिकतम 12 रनों की पारी खेली। संत जेवियर स्कूल के गेंदबाज जुनैद, अमित व प्रतीक ने 3-3 व आकाश ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी संत जेवियर की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। जुनैद ने नाबाद 21 व ललित ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स रेड के गेंदबाज विक्की कुमार ने 3 व सियाराम ने 1 विकेट लिया।
संत जेवियर स्कूल के खिलाड़ी जुनैद परवेज़ को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्यातिथि अंपायर मो अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा ने जुनैद परवेज़ को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर ज़िला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, ग़ोपाल सिंह, मो जुनैद व आदित्य सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम ने बताया कि 24 नवंबर को कंबाइंड 11 बनाम संत जोसेफ स्कूल के बीच मैच खेला जाएगा।