ज़िला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का चैंपियन बना माही स्पोर्ट्स येलो

फाइनल में जवाहर नवोदय विद्यालय को 4 विकेट से हराया

मुख्यातिथि डीएफओ प्रबल गर्ग व विशिष्ठ अतिथि डीएसओ पंकज झा ने विजेता व उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज


साहिबगंज। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट
के तहत 15 दिसंबर को रविवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबला माही स्पोर्ट्स येलो बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच खेला गया। जवाहर नवोदय विद्यालय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए
20.4 ओवर में 144 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सोनू उरांव ने 26 व महेश कुमार ने 51 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज रौनक दूबे ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही स्पोर्ट्स येलो की टीम ने 24.1 में 6 विकेट पर 147 रन बनाते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। वमीक नईम 42, आदित्य ज्ञान ने 39 व तौसीफ अंसारी ने 22 रनों की पारी खेली। जवाहर नवोदय के गेंदबाज अभिषेक कुमार ने 3, वसीम व अमन ने 1-1 विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज रौनक दूबे को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में सबसे अधिक 268 रन बनाने वाले माही स्पोर्ट्स येलो के खिलाड़ी आदित्य ज्ञान को बेस्ट बैट्स मैन, 12 विकेट लेने वाले संत जेवियर स्कूल ए टीम के गेंदबाज आकाश को बेस्ट बॉलर एवं माही स्पोर्ट्स येलो के हरफनमौला खिलाड़ी वमीक नईम को 12 विकेट लेने व 146 रन बनाने पर मैन ऑफ दी सीरीज घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग मो अशफाक आलम, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा जबकि स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मुख्य अतिथि डीएफओ प्रबल गर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा ने विजेता, उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान डीएफओ प्रबल गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेता और उपविजेता टीम को शुभकामना दी। कहा कि दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर किया। खेल में हार-जीत लगी रहती है। उपविजेता बनना भी एक उपलब्धि है। मेहनत करें और अगली बार विजेता बनने की कोशिश करें। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि यहां से निकल कोई खिलाड़ी देश के लिए खेले। डीएसओ पंकज झा ने भी अपने बचपन के दिनों को याद कर दोनों टीमों को शुभकामना दी।
मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, डॉ कमल महावर, डॉ तुफैल अहमद, डॉ सुमित, अशोक चौधरी, चेतन भरतिया, सुरेश बजाज, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool