ज़िला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट
जवाहर नवोदय विद्यालय ने 5 विकेट से जीता मैच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज


साहिबगंज। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत बुधवार को
माही स्पोर्ट्स ब्लू  बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच मैच खेला गया।
माही स्पोर्ट्स ब्लू ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाए। मयंक राज ने 17, सैफ अली ने 51, हजरत शेख ने 10, प्रिंस कुमार ने 12 रन बनाए। जवाहर नवोदय के गेंदबाज सोनू उरांव ने 2 व वसीम अख्तर ने 1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने 15.2 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बना कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। सोनू उरांव ने 41, महेश ने 24, वसीम ने 17 व सोनू ने 10 रनों की पारी खेली। माही स्पोटर्स के गेंदबाज धीरज ने 2 व मो चाँद, हजरत शेख व मयंक ने 1-1 विकेट लिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी
सोनू उरांव को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्यातिथि बाल कल्याण समिति सदस्य सह कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने सोनू उरांव को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग सुधांशु रंजन ने किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन ज़िला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, ग़ोपाल सिंह, मो जुनैद व आदित्य सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम ने बताया कि 28 नवंबर को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच मैच खेला जाएगा।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool