जामताड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी को मिली बहुमत से जीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा

झारखंड में जामताड़ा जिला के जामताड़ा विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती शनिवार को पूरी हुई।जामताड़ा जिले पर किसका राज होगा शनिवार को इसका फैसला हो गया। पिछले चुनाव में जामताड़ा विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन को जीत मिली थी।इस बार भी जामताड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ इरफान अंसारी को जीत मिली।ज्ञात हो कि जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा के प्रत्याशी सीता सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। परंतु इसमें भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने बहुमत से जीत हासिल किया।वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जामताड़ा सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। इस बार जामताड़ा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर रहा।जामताड़ा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी को जीत मिली।उन्हें कुल 133266 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को 89590 मत प्राप्त हुए। इरफान अंसारी ने कुल 43676 वोटों के अंतर से जीत हासिल किया।जामताड़ा में वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट पर इरफान अंसारी ने जीत हासिल की और अब वो जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरा था और हैट्रिक जीत दर्ज भी किया। जबकि सीता सोरेन पहले जामा विधानसभा सीट से जेएमएम टिकट पर तीन बार चुनाव जीत चुकी थी,लेकिन पहली बार जामताड़ा में बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे परंतु उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। मालूम हो कि इस सीट से इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने भी 1985, 1990, 1995 और 2000 में लगातार चार बार विधायक रहा यानी उन्होंने लगभग 20 वर्षों तक अपना प्रतिनिधित्व किया था। अब उनका बेटा डॉ इरफान अंसारी लगातार तीसरी बार हैट्रिक जीत दर्ज कर जामताड़ा विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व कर रहा है
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool