जामिआ उममे  हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद मे रिदा ए फजीलत व तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस 2 दिसंबर को, तैयारियां शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड मोहम्मद सलाउद्दीन


धनबाद ,लोगों, विशेषकर महिलाओं के बीच धार्मिक जागरूकता पैदा करने के लिए जामिया उम्म हानी लिलबनात तेतुलिया द्वारा सोमवार, 2 दिसंबर को मगरिब की नमाज के बाद एक दिवसीय रिदा ए फजीलत व शैक्षिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया है,  इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता पीर तरीकत हजरत अल्हाज मौलाना सैयद अहमद नसर बनारसी मोहतमिम मदरसा अरबिया इमदादिया व खानकाह इमदादिया बनारस करेंगे।  इस सम्मेलन की सरपरस्ती हजरत अल्हाज मुफ्ती अब्दुल हई साहब कासमी मोहतमिम मदरसा जामे उलउलूम महराजगंज द्वारा की जायेगी।  झारखंड के नकीब मौलाना मोहम्मद गुलाम मुस्तफा कासमी, जमीयत उलेमा जिला बोकारो कॉन्फ्रेंस की नकाबत करेंगे।  मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सलमान साहब नायब-ए-मोहतमिम इंस्टीट्यूट ऑफ विल्स ऑफ साइंस, महमूदाबाद  यूपी, हजरत मौलाना कफील अशरफ साहब लखनऊ, मौलाना मोहम्मद अकरम साहब कासमी मोहतमिम जामिया अफ्फान बिन साबित चीनो गिरिडीह।  वहीं शायरों में शहंशाह तरननुम हजरत कारी अशफाक बहराईची यूपी, शायर इस्लाम कारी जमशेद जौहर साहब जामताड़ा झारखंड आएंगे।  इस कॉन्फ्रेंस की देखरेख कारी नूर आलम बुरहानी इमाम व खतीब दलदिली करेंगे और तिलावत  कारी दिलदार हुसैन साहब गुरगड़िया पुरुलिया करेंगे, इस कॉन्फ्रेंस में मुफ्ती जुनैद अहमद, मौलाना व मुफ्ती मोहम्मद शाहिद कासमी, मौलाना मोहम्मद इनायत कलीम साहब, हजरत मौलाना मोहम्मद इसहाक कासमी, मौलाना मोहम्मद मोहसिन मजाहिरी, मौलाना मोहम्मद साद साहब मजाहिरी, मौलाना कमाल अशरफ कासमी, मौलाना मोहम्मद इम्तियाज कासमी, मौलाना मोहम्मद ताहा कासमी, मौलाना मोहम्मद सोहराब अशहर रशीदी, मौलाना  जाकिर हुसैन मजाहिरी, मौलाना मोहम्मद तासीम कासमी, मौलाना अजीमुद्दीन, मौलाना मोहम्मद मुबीनुल हक, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना मोहम्मद शौकत, मौलाना अफरोज आलम, मौलाना आदिल हुसैन शामिल होंगे।  जामिया के संस्थापक और नाजिम कारी मोहम्मद समीउल्लाह ने मुस्लिम भाइयों से बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेने और सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool