Search
Close this search box.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र द्वारा मंडल कारा गुमला का किया गया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री ध्रुव चंद्र मिश्र ने मंडल कारा गुमला का निरीक्षण किया उन्होंने निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक बंदिया का हाल-चाल पूछ तथा उन सब से यह जानने की कोशिश किया कि उनका केस में अधिवक्ता है या नहीं तथा उनका जमानत याचिका माननीय न्यायालय में दाखिल हुआ है या नहीं । इस पर सभी बंदियो ने कहा कि उनके पास अधिवक्ता है तथा लगभग सभी बंदियों का जमानत याचिका विभिन्न न्यायालय में दाखिल है। आगे उन्होंने जानने की कोशिश की कि डीएलएसए गुमला द्वारा नियुक्त एलएडीसीएस जेल में लगातार आते हैं या नहीं तथा जिन बंदियों का मामले को वे देख रहे हैं उसके बारे में वह बन्दियों को बताते हैं या नहीं इस पर सभी बंदियो ने कहा सप्ताह में एल एडीसीएस 5 दिन आते हैं तथा वह हमारे वादों के बारे में हमें विस्तृत बताते हैं। तत्पश्चात माननीय प्रधान जिला जज महोदय ने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और उनसे भी उनका हाल-चाल की जानकारी ली तथा स्कैच रूम का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि बच्चों का मनोरंजन के लिए आवश्यक सामग्री है ।उन्होंने निरीक्षण के क्रम में जेल के अंदर अस्पताल वार्डों, किचन एवं शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा सर सफाई एवं अन्य व्यवस्था को दुरुस्त पाया । तथा बंधिया की तरफ से किसी भी शिकायत नहीं किया गया । माननीय जिला जज के साथ सीजीएम श्वेता कुमारी ,अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा श्री राम कुमार लाल गुप्ता, प्रतिक राज न्यायिक दंडाधिकारी ,स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री शंभू सिंह, एल एलडीसी श्री डी एन ओहदार,बिंदेश्वर गोप, जितेंद्र सिंह, एवं इंदु पांडे ,कारापाल लव कुश कुमार, सहायक करपाल गौरव तथा प्रकाश पांडे उपस्थित थे ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि