प्रीतम चक्रवर्ती, ब्यूरो, जागता झारखंड कटिहार/बिहार।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के तत्वावधान में शिक्षा विभाग कटिहार के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का सौवां जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ इंदिरा गांधी केंद्रीय पुस्तकालय कटिहार में मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा अटलबिहारी बाजपेयीजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम शंकर झा जिला आर्ट एवं कल्चर पदाधिकारी रीना गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बिहार राज्य प्रार्थना गीत के साथ ही संगीत शिक्षिका डॉ. कंचन प्रिया के द्वारा स्वागत गीत गाकर आए हुए तमाम प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। मंच संचालन संगीत शिक्षिका डॉ. कंचन कुमारी के द्वारा किया गया। जाने-माने कवि डॉ.अजय कुमार मीत के द्वारा अटल जी की कविता- जो याद दिलाता राजधर्म, दिलीप कुमार झा के द्वारा कविता-भारत रत्न अटल अवतार एवं विपिन वियानी हिंदुस्तानी के द्वारा कविता नया दीपक जलाना है, का प्रस्तुति किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता प्रेम शंकर झा ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्होंने यूनाइटेड नेशन आर्गेनाईजेशन में सर्वप्रथम हिंदी में अपना पहला भाषण देकर हिन्दी एवं भारत देश का मान बढ़ाया था। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हमें अटल जी के राह पर चलकर उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम एक अच्छे राजनेता एक अच्छा इंसान बन सकते हैं। डॉ. कंचन कुमारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जितने अच्छे कवि एवं कलाकार थे उतने ही अच्छे राजनेता एवं अच्छे व्यक्ति थे। इन्होंने अटल जी की कविता” दूध में दरार पर गई “को स्वरबद्ध करके दर्शकों के मन को मुग्ध कर दिया। जिला आर्ट एवं कल्चर पदाधिकारी रीना गुप्ता ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल संचालन में समग्र शिक्षा अभियान के मनोज कर्ण, सुजीत कुमार एवं पुस्तकालय अध्यक्ष भीम पासवान जी का भरपूर सहयोग रहा।
