जिला कांग्रेस ने अमित शाह का पुतला फुका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रीतम चक्रवर्ती ब्यूरो जागता झारखण्ड कटिहार बिहार


आज कटिहार जिला कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण विरोध जताते हुए जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम किया। जिला कार्यालय राजेंद्र आश्रम से रैली निकालकर शहर के मार्ग परिक्रमा करते हुए आरगाड़ा चौक पर यह पुतला दहन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ सरवत जहां फातिमा उपस्थित थे। उन्होंने अपने बयान में बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा बीजेपी का मकसद है जम्हूरियत को खत्म करना और इसलिए उन्होंने संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस इसकी जमकर विरोध करती है। जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने अपने बयान में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर पर इस तरह के कटुक्ति करने का घोर विरोध करते हुए कहा जिन्हे पूरे देश और दुनिया इज्जत की नजर से देखते हैं उन पर इस प्रकार के कटुक्ति करना लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरे की बात है और बीजेपी सरकार जो संविधान बदलने की प्रयास कर गणतंत्र की हत्या की प्रयास किया जा रहा है रहा है कांग्रेस इसकी घोर विरोध करता है और इस लक्ष्य को कभी पूरा होने नहीं देगा। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, संजय सिंह, प्रीतम चक्रवर्ती, नगर अध्यक्ष रिंकू मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन पोद्दार, महिला जिला अध्यक्ष अमरपाली यादव उर्फ अंजुमन कौसर, जिला प्रवक्ताद्वय पंकज तंबाकू वाला और प्रहलाद गुप्ता सेवा दल अध्यक्ष मुस्ताक आलम, युवा प्रदेश महासचिव मोहम्मद इश्तियाक, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जहांगीर आलम आदि नेता एवं कार्यकर्ता गण  मौजूद थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool