जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा जिला का 42वां स्थापना दिवस समारोह आज शनिवार को समाहरणालय मैदान में मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा मेला में स्टॉल लगाया गया जिसे विकास मेला का नाम दिया गया। विकास मेला का उद्घाटन उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त, लोहरदगा ने कहा कि लोहरदगा जिला का गठन वर्ष 1983 में किया गया जिसके बाद यह जिला लगातार विकास की राह पर बढ़ता रहा। जब मैंने उपायुक्त के रूप में इस जिले का कार्यभार संभाला तो आपसी सद्भाव के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। सभी जन के प्रयास से जिला में अमन चैन स्थापित किया जा सका। असल में आपसी समन्वय, सद्भावना और सहभागिता ही किसी जिले के विकास की नींव होती है। इसके बिना कोई भी विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता। सभी छात्र-छात्राएं यह बात गांठ बांध लें कि अशांति के साथ प्रगति नहीं हो सकती। इसके लिए हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करते हुए आपस में मिल-जुल कर रहना होगा। जो विरासत हमें दी गई है उसे आगे ले जाना है। जिला प्रशासन की टीम हमेशा युवाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।होमी जे भाभा कोचिंग संस्थान में स्टुडेंट्स की संख्या बढ़ीउपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित होमी जे भाभा कोचिंग संस्थान में वर्तमान में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है। वैसे छात्र-छात्राएं जो इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान का खर्च नहीं उठा सकते थे उनको जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी के लिए यह पहल की गई थी। उस समय छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उन्हें तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया जाता था लेकिन आज स्थिति बदल गई है। आज छात्र-छात्राएं स्वयं कोचिंग संस्थान आ रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। छात्र-छात्राएं भी यहां तैयारी कर अपना नामांकन एम्स और आईआईटी जैसे संस्थानों करने की इच्छा रखते हैं। अभी हाल ही में जब आईआईटी/जेईई मेंस के रिजल्ट आये तो जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू प्लस टू के दो छात्रों निशान कुमार और शिशुपाल उरांव ने अच्छे अंक लाकर यह बता दिया कि यहां के भी स्टुडेंट्स कठिन परीक्षाओं में बेहतर कर सकते हैं। जिला प्रशासन को पूर्ण भरोसा है कि इन दोनों का नामांकन किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में अवश्य होगा। जो शुरूआत अब लोहरदगा जिला में हुई है उसे अगले बार हम इसकी संख्या दोगुना और चौगुना करना चाहेंगे। नक्सलवाद से मुक्त होने की ओर अग्रसर है लोहरदगा: पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि एक समय में लोहरदगा जिला अति नक्सलवाद ग्रस्त जिला की श्रेणी में था। पूर्व पुलिस अधीक्षक ने भी अपने प्राण नक्सलवाद के कारण ही गंवाये थे। लेकिन आज हालात अलग है। नक्सलवाद की जड़े खोखली हो चुकी हैं और लोहरदगा जिला विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। वर्तमान उपायुक्त, लोहरदगा के नेतृत्व में लोहरदगा जिला को अलग पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मिली है जहां अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं को नीट व आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करायी जा रही है। इस जिला से दो बच्चों को आईआईटी/जेईई की मेंस परीक्षा में सफलता भी मिली है। लोहरदगा जिला में लगातार नये-नये प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही हैं। शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं। ट्विन सिटी के रूप में जाना जाएगा लोहरदगापुलिस अधीक्षक ने कहा कि रांची जिला से सटे होने और नियमित विकास की राह पर अग्रसर होने के कारण लोहरदगा जिला अगले 7-8 वर्षों में रांची जिला के साथ ट्विन सिटी के रूप में जाना जाएगा। यहां के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल है। पुलिस लगातार आम जनता की सेवा में चौबीसों घंटे तत्पर है।10वीं व 12वीं को उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानितकार्यक्रम में इस वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें 10वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से नदिया हिंदू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लोहरदगा के छात्र उमेश साहू, 12वीं की परीक्षा (कला संकाय) में नदिया हिंदू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लोहरदगा की छात्रा सिफत मेराज, विज्ञान संख्या की छात्रा कृति कुमारी और कॉमर्स संकाय के छात्र अमन रजा शामिल है। 12वीं की परीक्षा में जिला के टॉपर अश्विनी शर्मा जिन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये थे, उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। 12वीं विज्ञान संकाय में ग्रेटर त्रिवेणी विद्यालय के जिकरा परवेज, कॉमर्स की छात्रा वेदिका अग्रवाल और कला संकाय में सलोनी कुमारी शामिल है। प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानितपेंटिंग प्रतियोगिता में स्तुति राज सिंह को प्रथम, रिया कुमारी व मीनाक्षी कुमारी को द्वितीय और कोमल प्रजापति व रेशमा कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। स्पीच प्रतियोगिता समृति महतो को प्रथम, शिवानी खाखा को द्वितीय और तहसीन परवीन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।परिसंपत्तियों का किया गया वितरणआज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुक पंकज महतो को 8.41 लाख रूपये की लागत से क्रय किये गये बोलेरो की चाभी प्रदान की गई। इस योजना का लाभ पंकज महतो को सब्सिडी के तहत दी गई है। ग्राम कोराम्बे और बानपुर के ग्रामीणों को सामुदायिक वन पट्टा प्रदान किया गया। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत इच्छा कुमारी, प्रीति कुमारी को स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया। पशुधन विकास योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच पशुधन विकास योजना का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के चार लाभुकों निमया उरांव, भादो उरांव, सरिता देवी, रीना देवी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। दो लाभुकों अरविंद उरांव को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और सुखमनी उरांव को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया। मनरेगा अंतर्गत बिरसमुनी उरांव और पंकज उरांव को बिरसा हरित ग्राम योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया। किसान समृद्धि योजना अंतर्गत समा परवीन और गणेश उरांव को पंप सेट वितरण किया गया। सीएम सारथी योजना अंतर्गत शांति कुमारी और रेणु कुमारी को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। रवि कुमार 8 लाख रूपये और मुस्कान कुमारी को 50 हजार रूपये का मुद्रा ऋण प्रदान किया गया। गव्य विकास विभाग की ओर से पांच दुधारू गाय की योजना का लाभ किशोर लोहरा और लीलमनी उरांव को दिया गया। उद्योग विभाग की ओर से डेयरी मशीन का वितरण प्रशांत कुमार लहरी और अरूण कुमार साहू को दिया गया। निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना का लाभ रेखा देवी और चंद्रमुनी देवी को दिया गया। जेएसएलपीएस अंतर्गत 111 स्वयं सहायता समूहों के बीच 2.4 करोड़ रूपये का क्रेडिट लिंकेज दिया गया। इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लिए 12 स्वयं सहायता समूहों के बीच 54 लाख रूपये की सहायता दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ब्यूटी देवी और अर्पणा कुजूर को स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया। दो श्रमिकों के बीच मुख्यमंत्री श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री गंभीर योजना अंतर्गत संतोष कुमार और मुस्तरी खातून को लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था योजना का लाभ दो लाभुकों के बीच दिया गया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने नागपुरी सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व स्टॉल का निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया। विकास मेला में कुल 25 स्टॉल लगाए गए। जिनमें शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग एवं जेटीडीएस, राजस्व विभाग एवं यूआईडी, उद्योग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग, जेएसएलपीएस, नगर परिषद, उद्यान, कृषि, भूमि संरक्षण, जल छाजन, श्रम नियोजन, एवं प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, हिंडाल्को, बैंक, परिवहन विभाग, मत्स्य, सहकारिता, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के स्टॉल शामिल हैं। कार्यक्रम में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, जिला परिषद सदस्य कैरो सुखदेव उरांव समेत जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।





