जिला पंचायत राज कार्यालय कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित  समीक्षा की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़


पाकुड़। बुधवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पाकुड़ श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज कार्यालय कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

1. पंचायत सचिवालय भवन की स्थिति तथा सुविधा की उपलब्धता।
2. ⁠15 वें वित्त आयोग में व्यय की स्थिति (पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत)।
3. ⁠पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना में व्यय की स्थिति।
4. ⁠पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थिति।
5. ⁠प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र की स्थिति।
6. ⁠डिजिटल पंचायत योजना।
7. प्रखंड वार ⁠पंचायत स्वयसेवकों के प्रतिवेदन की स्थिति।
8. ⁠पंचायत स्तरीय कर्मियों का रोस्टर अनुपालन।
9. ⁠ग्राम पंचायत समन्वय समिति के बैठक की स्थिति।
10. ⁠पंचायत स्तर पर बायोमैट्रिक उपस्थिति की स्थिति।

11. ⁠पंचायत स्तर पर जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने की स्थिति।

12. ⁠ ⁠प्रखंड एवं ग्राम पंचायत को विभिन्न योजना अंतर्गत प्राप्त राशि के विरुद्ध उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किये जाने की स्थिति।

13. ⁠निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा डिजिटल सिग्नेचर के उपयोग की स्थिति।
14. ⁠अन्यान्य।

उक्त बैठक में संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद एवं अन्य उपस्थित थें।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool