प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया पंचायत मेंजिला परिषद् साहेबगंज के द्वारा ग्राम लोगाई के सरकारी षष्ठी पोखर में सीढ़ी घाट का निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद् सदस्य सुष्मिता देवी ने मंगलवार को फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया। सुष्मिता देवी ने कहा कि यह कार्य होने से ग्रामीण को अधिक लाभ मिलेंगे मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधी राजेश मंडल , बिंदेश्वरी यादव, धर्मेंद्र मंडल ,जयदेव मंडल ,बादल दास, योजना संबंधित विभागीय अभियंता मिथलेश कुमार पांडे एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
