प्रीतम चक्रवर्ती, ब्यूरो जागता झारखंड, कटिहार (बिहार)
आज, कटिहार मे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आशा शरण, सीडीओ डॉ अशरफ रिज़वी, और एनसीडीओ डॉ राम रेखा सुमन, डीपीएम डॉ किसलय कुमार डॉ एस सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का 100 दिवसीय टीबी मुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर अशरफ रिजवी ने जानकारी दी की टीबी के नए रोगियों की खोज हेतु जन भागीदारी एवं सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से उच्च जोखिम युक्त जनसंख्या का टीबी स्क्रीनिंग किया जाना है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि टीबी रोग के मृत्यु दर को कम करना एवं नए रोगी जो टीबी के बना रहे हैं उसकी रोकथाम करना ।इस दौरान सभी 5 वर्ष से अब तक जो मरीज टीबी की दवा खा चुके हैं उनकी पहचान कर उनके परिवार में जाँच करवाया जाना है। एवम् एचआईवी ग्रसित मरीजों की पहचान करना मधुमेह रोगियों की पहचान करना और 60 वर्ष से अधिक के जो व्यक्ति, एवम् जो नशा करते हैं उनका विशेष करके चिन्हित करके उनका जॉच करवाना।आज प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने टीबी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कहा कि इस रथ के द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के माध्यम से टीबी रोगियों को खोजने का कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें टीबी कर्मचारियों एवम् जनभागीदारी के द्वारा टीवी रोगी के रोकथाम हेतु प्रयास किया जाएगा
