जिला विधिक सेवा द्वारा 90 दिनों का चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



*जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज*

साहिबगंज।झालसा, रॉची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा द्वारा 90 दिनों का जागरूकता कार्यक्रम जा रहा है।

माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 17 दिसम्बर 2024 से 90 दिनों का विधिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उ‌द्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक विधिक सेवा पहुंचाना और उनके बीच अपने अधिकारों, सरकारी योजनाओं को लेकर जागरुकता फैलाना है।

उन्होने बताया कि अगले 90 दिनों तक विभिन्न विद्यालयों और अन्य स्थानो पर अलग अलग कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को कानूनी जानकारियां दी जायेगी। सुदूर गांव में भी जन-जन तक निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराना प्राधिकार का मुख्य उ‌द्देश्य है। जिसे पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पी एल वी (अधिकार मित्र) पूरे जिले में सक्रिय है।

इसी क्रम में विभिन्न प्रखंड ओर पंचायत में  पी एल वी(अधिकार मित्र) के द्वारा जाकर कानूनी जानकारी दी जा रही है, और साथ-साथ न्याय रक्षक के दवारा जेल में बंदीयों को कानूनी सहायता दी जा रही है।

इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों ‌द्वारा यह अभियान अगले 90 दिनो तक चलाया जायेगा। जिसके लिए अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों के लिए एक टीम गठित की गई है जिसमें स्कूल, कॉलेज, ओल्ड एज होम, जेल आदि के लिये, लीगल ऐड डिफेन्स कॉउन्सिल के सदस्य, स्वयंसेवक, पारा लीगल वोलुण्टेरर्स आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में इस अभियान को सफल बनाने का काम करेंगे।

सचिव द्वारा बताया कि विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, के टोल फ्री नंबर 15100 पर फोन कर प्राप्त कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय वि‌द्यालय, साहेबगंज के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाला गया। वही पी० एल० वी० (अधिकार मित्र) के द्वारा वहाँ के छात्र-छात्राओं के अलग-अलग वर्ग वार विधिक जागरूकता के संबंध में जैसे पोक्सों एक्ट, बालश्रम एवंम् अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी गई,

मौके पर न्याय रक्षक एवं अधिकार मित्र बच्चन कुमार पाठक, विजय कुमार भगत, अमित कुमार मोदी एवं सुदर्शन ठाकुर मौजुद थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool