जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला
के द्वारा अनुसंधानकर्ता पुलिस  पदाधिकारीयों को दिए गए कानून संबंधी जानकारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला



माननीय झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के द्वारा आज जिले के सभी अनुसंधान कर्ता पुलिस पदाधिकारीयों को ट्रेनिंग दिया गया , ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन माननीय जिला में सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री ध्रुव चंद्र मिश्र एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीयों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में माननीय जिला जज ने सभी अनुसंधान  पदाधिकारी को साक्ष संग्रह करते समय सावधानी बरतनें एव कानून के संबंध में जानकारी दी तथा तथा  सभी अनुसंधान कर्ताओं से कहा की किसी भी अपराध का अनुसंधान सही तरीके से किया जाए ताकि वास्तविकअपराधी को सजा मिल सके उन्होंने अन्य विषयों में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।माननीय कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश एवं एडीजे 1 श्री प्रेम शंकर द्वारा पोक्सो एवं महिलाओं से संबंधित अपराध  के विषय में जानकारी दिया गया वहीं एडीजे 3 श्री भूपेश कुमार द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना , एनडीपीएस के  विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई पश्चात अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री राम कुमार लाल गुप्ता ने अपराध के पीड़ितों का जो विभिन्न कानून में विभिन्न कानून में मुआवजा का प्रावधान है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही साथ उन्होंने ऐसे मोटर वाहन दुर्घटना जिसमें दुर्घटना कार्य करने वाली वहन की पहचान नहीं हो पाती है उसमें अनुसंधान करता द्वारा क्या प्रक्रिया अपनाई जानी है इसके विषय में विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यशाला का
में न्यायिक पदाधिकारी के अलावा डीएसपी बीरेंद्र टोप्पो एवं अन्य अनुसंधान करता  पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool