जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पीएलभी द्वारा पीड़ित परिवार को किया गया जागरूक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली नारायणपुर /जामताड़ा।= जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के निर्देश पर रविवार को पीएलभी द्वारा कोरीडीह मोहडार ग्राम जाकर बिगत दिन सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के अलावा उनके परिजनों से मिलकर उन्हें कानूनी सहायता को लेकर जानकारी दी। साथ ही उनकी परिवार कि स्थिति का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर पीएलभी शहादत अली ,मोहम्मद महफूज आलम एवं कार्तिक दत्ता के अलावा ग्रामीणों में मुमताज अंसारी, नईम अंसारी एवं पीड़ित परिवार के परिजन उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार विगत 2 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहडार कोरिडीह से एक परिवार के कुछ लोग ऑटो से पिकनिक मनाने के लिए मैथन जा रहे थे। इसी क्रम में पबिया के पास ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार शांति देवी, गुड़िया देवी, योगन दास, रीना कुमारी, रानी कुमारी एवं छोटू दास घायल हो गए थे। विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर उक्त  सभी पीएलभी उक्त परिवार से मिलकर डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही इसके द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कानूनी सुविधा प्राप्त करने को लेकर भी इस परिवार को जानकारी दी गई एवं कहा गया कि अगर वह अपना इलाज करने में सक्षम नहीं है तो इसके लिए उक्त प्राधिकार में आवेदन कर सकते हैं ताकि उन्हें इस कार्य में सहयोग मिल सके। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियम के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया गया। जहां छोटू दास दीनू दास मंग़री देवी यादि उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool