जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : जिले में नवनियुक्त उपायुक्त का पदस्थापना हुआ लोहरदगा जिले के उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद को बनाया गया इसी अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर कमिटी लोहरदगा के द्वारा उपायुक्त कार्यालय पहुँच कर नवनियुक्त उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद को पुष्पगुच्छ दे कर उनका स्वागत एवम सम्मान किया गया। एवं लोहरदगा जिला का उज्ज्वल बिकास की कामना किया गया। इस मौके पर समिति के सचिव मोनू अली, उपाध्यक्ष अहद ख़ान सह सचिव राहुल कुमार साहू ,सह सचिव हसनेंन ख़लीफ़ा तथा जफ़र एकबाल महबूब अंसारी उपस्थित थे।
