Search
Close this search box.

जिले में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था और नक्सली समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता होगी:एसपी सादिक अनवर रिजवी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : जिले में 32 वें एसपी के रूप में सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को पद ग्रहण किया।लोहरदगा पहुंचे एसपी सादिक अनवर रिजवी को एसपी ऑफिस में गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।वहीं एसपी ऑफिस परिसर में स्थापित स्वर्गीय शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।एसपी हारिस बिन जमां ने नव पदस्थापित एसपी सादिक अनवर रिजवी को बुके देकर स्वागत किया और लोहरदगा जिले के एसपी का पदभार दिया।इस मौके पर एसडीपीओ श्रद्धा , डीएसपी समीर तिर्की सहित आलाधिकारियों ने फूलों के गुलदस्ता देकर एसपी का स्वागत किया।इस मौके पर एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि लोहरदगा जिले में पूर्व में एसडीपीओ के पद पर कार्य किया हूं।जिले में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था और नक्सली समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर लोहरदगा से गुमला एसपी बनाए गए हारिस बिन जमां ने कहा कि लोहरदगा और गुमला जिला की भौगोलिक स्थिति और समस्या एक सी है । यहां के अनुभवों का गुमला में लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि लोहरदगा में आम जनों के साथ-साथ जिले के अधिकारियों का एक बेहतर सहयोग मिला है।हम उम्मीद करते हैं कि हमारे नए एसपी को भी यहां के लोगों और पुलिस पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा और एक बेहतर लॉ एंड ऑर्डर स्थापित होंगे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि