जीपीएस बलराम दास का सेवानिवृत्त पर पूरे प्रखंड व अंचल परिवारों के तरफ से भावभीनी विदाई दि गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हुमायून कबीर संवाददाता उधवा जागता झारखंड साहिबगंज: मंगलवार को उधवा प्रखंड सभागार में जीपीएस बलराम दास के सेवानिवृत्त पर प्रखंड व अंचल कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई.इस दौरान प्रखंड व अंचल कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों ने बलराम दास को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी.इस दौरान बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है.उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में 60 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त हो जाते है.कहा कि वे व्यवहार के धनी और मिलनसार व्यक्ति थे.मनरेगा बीपीओ प्रियरंजन कुमार ने कहा कि उनके साथ पुराना रिश्ता रहा है.पहले उनके साथ मंडरों प्रखंड में काम कर चुके है.वहीं पूर्व जीपीएस बलराम दास ने कहा कि सेवानिवृत्त, योगदान,स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है. कहा कि बलराम दास स्वभाव के धनी व्यक्ति है.सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.मौके पर प्रधान सहायक अरूण गुप्ता, बीपीओ सत्यप्रकाश कुमार,सीआई दारा पासवान, पंचायत सचिव जनकदेव यादव, सत्यनारायण रजवार, संतोष सुमन,मोनिका मुर्मू,ग्राम रोजगार सेवक अनवारूल हसन, मुखिया जियाउल हक उर्फ शास्त्री, सहीदुल रहमान,कादिर शेख,मो.मुस्ताकिम, मसीउर रहमान सहित अन्य मौजूद थे

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool