जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली :उत्तर-पूर्वी जिले में अवैध जुआ गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से स्पेशल स्टाफ उत्तरी पूर्वी जिले द्वारा जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया गया स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सुराग इकट्ठा किए जा रहे थे जो इस प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि डीडीए मार्केट न्यू सीलमपुर स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची एक गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ उत्तरी-पूर्वी जिले की टीम ने निरीक्षक-धीरज (प्रभारी, स्पेशल स्टाफ) के नेतृत्व में एवं श्री मंगेश गेडम, एसीपी/ऑप्स के निर्देशन में डीडीए मार्केट, न्यू सीलमपुर, दिल्ली स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा छापे के दौरान जुए की गतिविधियों में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे थे पकड़े गए जुआरीयो में कई क्षेत्रों के निवासी शामिल है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मौके से कुल ₹15,46,500/- की जुए की रकम तथा 156 ताश के पत्ते बरामद किए गए पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्त
- राकेश दुआ उम्र 44 वर्ष पुत्र स्व. गोपाल किशन दुआ, निवासी फरीदाबाद हरियाणा
2. कृष्ण भोला उम्र 55 वर्ष पुत्र माखन लाल भोला निवासी सेक्टर-22 लुधियाना पंजाब
3. मोहम्मद इमरान उम्र 37 वर्ष पुत्र मोहम्मद इलियाश निवासी नूर-ए-इलाही घोंडा दिल्ली
4. अनिल कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र तिलक राज निवासी ए-113 हरदेव नगर बुराड़ी दिल्ली
5. जसविंदर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व. जसपाल सिंह, निवासी वेस्ट रोहताश नगरशाहदरा, दिल्ली
6. गौरव उम्र 44 वर्ष पुत्र स्व. विजय कुमार, निवासी डी-110, टैगोर गार्डन, दिल्ली
7. अशरफ उम्र 44 वर्ष पुत्र अलीशेर निवासी आर- 73 गली नंबर 21 ब्रह्मपुरी, दिल्ली
8. मुकेश कुमार उम्र 53 वर्ष पुत्र स्व. बिशम्बर लाल, निवासी रामदत्त एन्क्लेव, उत्तम नगर, दिल्ली
इस संबंध में सीलमपुर थाने में धारा 3/4/9 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है यह क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी जुआ पकड़ने की कार्यवाही मानी जा रही है पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके
