जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा : विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी को बधाई दी। मौके पर दोनों विधायक सहित कांग्रेस जिला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीराम पुरी को शुभकामनाएँ भी दी। श्रीराम पुरी ने भी सभी को मिठाई खिलाई। इस दौरान दोनों विधायकों सहित सभी लोगों ने जिले में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। इसके बाद क्रिकेट के विकास को लेकर गहन चर्चा हुई और जिले में इस खेल की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया। मौके पर दोनों विधायकों ने आश्वस्त किया कि वे न केवल सरकारी स्तर पर बल्कि निजी क्षेत्र से भी सहयोग लेकर जिले में क्रिकेट के विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे खेल के प्रति गंभीरता और समर्पण दिखाएं।*सिमडेगा की धरती से मिलेगी क्रिकेट खेल को नई उड़ान: विधायक भूषण बाड़ा*मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिमडेगा का नाम अब तक हॉकी की धरती के रूप में जाना जाता रहा है। लेकिन अब समय है कि हम क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को भी इसी धरती से नई उड़ान दें। हमारे युवाओं में क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि है और उनकी प्रतिभा को सही मंच देकर हम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द न केवल हॉकी बल्कि क्रिकेट के क्षेत्र में भी सिमडेगा झारखंड और देश के मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए उठायेंगे सार्थक कदम: विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भी इस दिशा में सार्थक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जिले में क्रिकेट के लिए विशेष पहल करने का अनुरोध करेंगे। साथ ही एक भव्य क्रिकेट मैदान, प्रशिक्षण सुविधा और खेल नीति में क्रिकेट को प्रमुखता दिलाने की मांग को प्रमुखता से रखेंगे। क्रिकेट की बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है: श्रीराम पुरी नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सिमडेगा में क्रिकेट की बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सिमडेगा के पास केवल हॉकी नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी अनमोल हीरे छुपे हुए हैं। जरूरत है उन्हें तराशने की और एक ऐसा मंच देने की, जहाँ वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने आग्रह किया है कि जिले में एक आधुनिक क्रिकेट मैदान का निर्माण कराया जाए। ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके। साथ ही उन्होंने खेल नीति में क्रिकेट को विशेष रूप से शामिल करने और खेल विकास के लिए अतिरिक्त संसाधन प्रदान करने की भी मांग की है।
