जागता झारखंड संवाददाता गिरिडीह : जिला के पीरटांड़ प्रखंड स्थित पालगंज बस्ती के स्मृति कुमारी सिंह ने जैक मैट्रिक में जिला टॉपर बनी थी उसी को आज अपने वादे के मुताबिक सम्मानित करने गौसिया सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंचे जिसमें मुख रूप से गौसिया सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मास्टर गुलाम रहबर व कोषाध्यक्ष हाफिज तनवीर आलम ने शाल डायरी और पेन गिफ्ट करके सम्मानित कर के बच्ची स्मृति कुमारी सिंह की हौसला अफजाई किया और आगे मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि जहां शिक्षा की बात होगी वहां गौसिया सेवा ट्रस्ट कदम से कदम मिलाकर अगले पंक्ति में खड़ा होने का काम करेगी। साथ ही साथ कहा की आजकल लड़कों को लड़कियों से सीख लेने की जरूरत है जहां भी जिनकी संस्था में रिजल्ट का मोयना किया जाए वहां बेटियां बाजी मारते हुए नजर आ रही है इसलिए कहा जा सकता है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होता है । बगैर शिक्षा के कोई भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता बशर्ते लगन और मेहनत जरुरी है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा इसलिए सब पढ़े सब बढ़ें ट्रस्ट का संदेश तमाम जिला वासियों के लिए रहा।
