झामुमो के चुनाव कार्यालय में दर्जनों महिला पुरुषों ने दामन थामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका



शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में  झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही पार्टी क्षेत्र में घूम घूम कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शिकारीपाड़ा से झामुमो से अलोक सोरेन या फिर बीजेपी से परितोष सोरेन जीत हासिल कर पाते है| दोनों दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन को मजबूत बनाने और चुनाव में कहीं से भी कोई चुक ना हो जाए, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में योगदान कराने का कार्य कर रही हैं। विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों का झामुमो में शामिल होना जारी है| इसी क्रम में मंगलवार को काठीकुंड प्रखंड के खिलौडी गांव की तुलसी महारानी, फुलमुनी महारानी, लुखी महारानी, दुर्गी महारानी, सुनीता  महारानी, कंचन देवी, मोंगली महारानी, सुमरी महारानी, मुखानी महारानी, शांति महारानी, छोटा बुधनी महारानी, सुरुजमुनी महारानी, राजेन्द्र देहरी, देवनाथ देहरी समेत कई महिलाओं व पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में योगदान किया। अवसर पर सांसद नलिन सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाऊल अंसारी समेत कई कार्यकता उपस्थित थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool