झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को आदिवासी युवा नेता ने बुकें देकर
दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुधांशु शेखर जागता झारखंड देवघर

पालोजोरी :- सारठ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को आदिवासी युवा नेता द्वारा सर्किट हाउस में अपने समर्थकों के साथ बुकें देकर विधायक उदय शंकर सिंह को बधाई दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के  युवाओं को इसका धन्यवाद देने की बात कही।वहीं विधायक चुन्ना सिंह को आदिवासी समाज के भाईयों को आपके समर्थन में सदैव तत्पर रहते हुए। देखें जातें हैं इसकी जानकारी संवाद वार्तालाप के दौरान की गई। वहीं इस मौके पर आदिवासी युवा नेता सह झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार,मरांडी,विकास मरांडी, चुन्ना मरांडी ,मुकेश सोरेन,संदीप सोरेन, रवि सोरेन पाटनपुर ,राजकिशोर मुर्मू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool